खंडवा। मध्यप्रदेश में इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को खूब पापड़ बेलने पड़े. एक तो मौसम ने दगा दिया ऊपर से सरकार की ढीली नीतियों के कारण कई खरीदी केंद्रों पर बारदाना उपलब्ध नहीं होने की वजह से किसान बहुत परेशान हुए. ताजा मामला खंडवा जिले का है.

जहां समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के आखिरी दिन बारदान खत्म होने से लगभग 13 सौ किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा सका. किसान एसएमएस द्वारा सूचना मिलने पर अपने ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं भरकर खरीदी केंद्र पहुंचे थे. लेकिन बारदान खत्म होने की वजह से इनका गेहूं नहीं खरीदा जा सका. सरकार ने 15 मई तक सरकारी दर पर गेहूं खरीदने की आखिरी तारीख तय की थी. किसान नेताओं ने जब हंगामा मचाया तब शासन स्तर पर निर्णय हुआ और इनकी फसल खरीदने के आदेश जारी हुए.

किसान नेताओं ने शासन स्तर पर शिकायत की
किसान नेता सुभाष पटेल ने बताया कि खंडवा में भी गेहूं खरीदी की आखिरी तारीख को कई खरीदी केंद्रों पर बारदाना नहीं होने की वजह से किसान गेहूं नहीं बेच पाए. जब किसान नेताओं ने जिला कलेक्टर और शासन स्तर पर शिकायत की, तब राज्य शासन की ओर से ऐसे छूटे हुए किसानों का गेहूं खरीदने के बारे में निर्णय हुआ. अब अगले 3 दिन तक इन किसानों का गेहूं खरीदा जा सकेगा.

Read More : लगातार हो रही गैंगवार के बाद मुरैना एसपी हटाए गए, इन्हें दी गई जिम्मेदारी

आरके हरसोला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खंडवा ने बताया कि जिले में इस साल 210 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा गया था. अनेक कठिनाइयों के बावजूद जिला प्रशासन ने लगभग 205 मीट्रिक टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा, जो की तय लक्ष्य के करीब है.

Read More : सरकार के किल कोरोना अभियान में बीजेपी निभाएगी अहम रोल, संगठन ने पदाधिकारियों को दिया प्रभार