मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. नए फाइनेंशियल ईयर यानी आज 1 अप्रैल से सफर महंगा हो गया. नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है. मध्य प्रदेश में भी प्रदेश के 10 हाइवे पर टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है. नई टोल दरें आज से लागू होंगी. MPRDC ने टोल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.

Lok Sabha Elections: चुनाव लड़ने चंदा मांग रहे बसपा प्रत्याशी, कहा- जनता के पैसों से लड़ेंगे हक-अधिकार की लड़ाई

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 4 नेशनल और 6 स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स की दरों में एक से साढ़े सात परसेंट तक बढ़ोतरी हुई है. भोपाल से देवास होकर इंदौर जाना 10 रुपए और ग्वालियर जाने के लिए 17 रुपए अधिक खर्च करने होंगे.

अमरकंटक में मोहन भागवत ने ली संघ पदाधिकारियों की बैठक: नर्मदा संरक्षण पर किया विचार-विमर्श, स्वामी हरिहरानंद ने तीन मांगों को लेकर सौंपा पत्र

खबर के मुताबिक, नेशनल हाइवे ग्वालियर- भिंड एमपी-यूपी बॉर्डर, रीवा से एमपी-यूपी बॉर्डर, मनगवां से एमपी-यूपी बॉर्डर और ब्यावरा एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर नई दरें लागू हो गईं हैं. जबकि मटकुली-तामिया-छिंदवाड़ा मार्ग, जावरा-नयागांव, चांदपुर-अलीराजपुर, मंदसौर-सीतामऊ, भोपाल-देवास समेत लेबड़-मानपुर राज्यमार्ग महंगे हो गए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H