मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. ग्वालियर के डबरा में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई. बड़वानी में ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे तीन लड़कियां और एक महिला घायल हो गईं. सभी को इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत

डबरा (ग्वालियर). देहात थाना क्षेत्र के राजियार गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में पप्पू आदिवासी की मौत हो गई. जबकि राजाराम बघेल, संजय, आशाराम और राजवीर आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घालयों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- मारपीट के दो लाइव वीडियो वायरल: एक में सरेराह चल रही है लाठियां तो दूसरे में थाने में भिड़े दो पक्ष

बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार संजय, आशाराम, राजवीर आदिवासी सवार थे, जो कि शराब के नशे में थे. जबकि दूसरे बाइक में पप्पू आदिवासी और राजाराम बघेल सवार थे. फिलहाल, पुलिस ने मृतक पप्पू के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नशे में धुत ड्राइवर

बड़वानी. राजघाट रोड पर रविवार सुबह एक ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार तीन लड़कियों और एक महिला को टक्कर मार दी. हादसे में 14 वर्षीय पलक कुशवाह, 12 वर्षीय कनिका कुशवाह और 8 वर्षीय आकृति कुशवाह घायल हो गईं. कनिका कुशवाह की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. तीनों लड़कियां रविवार हॉट बाजार के चलते कृषि उपज मंडी में सामान खरीदने आई थीं.

इसे भी पढ़ें- पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरीः घर वाले सुंदरकांड पाठ में गए थे, दो नकाबपोश चोर CCTV कैमरे में कैद

मंडी के सामने सड़क किनारे खड़ी लड़कियों को नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी. चालक खाली ट्रैक्टर लेकर ईट भट्टों की तरफ जा रहा था. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में कई ट्रैक्टर मालिक बिना लाइसेंस वाले और नौसिखिया चालकों को वाहन चलाने देते हैं. इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H