बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में यूरिया खाद खाने से करीब 1 दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। जानकारी लगते ही मध्यप्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

पुलिस ट्रेनिंग में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला पहला राज्य बना MP, आसानी से समझ सकेंगे दिव्यांगजन की बातें

बता दें दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर देर रात नरगवा गांव के समीप यूरिया खाद से लोडिड ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिससे बोरियों में भरी यूरिया खाद सड़क पर फैल गई थी। जिसे खाने से करीब 1 दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। तो वहीं करीब 100 से अधिक पशु बीमार पड़ गए।  

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई स्कूटी सवार महिला टीचर, मौके पर मौत, स्कूल से लौट रही थी घर 

जब इस मामले की जानकारी मध्यप्रदेश सरकार में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल को लगी तो उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m