बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस लगातार नक्सियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. एक बार फिर जिले में पुलिस को सफलता हासिल हुई. यहां पुलिस को सोमवार को नक्सलियों को हाइटेक हथियार, विस्फोटक सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है.
दरअसल पुलिस ने महाराष्ट्र गोंदिया के आमगांव से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है. आरोपी का नाम वचन खंडारे बताया जा रहा है.
मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि बीते दिनों नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले एक गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने वरजुर उइके और वचन खंडारे का नाम सामने आया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर किया गया है. अबतक मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : मनीलांड्रिग आरोप की वजह से DG बनने से होल्ड हुए सुशोभन और माने, मकवाना और कानस्कर को मिली हरीझंडी
गौरतलब है कि पुलिस ने 8 जुलाई को नक्सलियों को हाईटेक हथियार, विस्फोटक सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई करने वाले मामले में किरनापुर तहसील के बोरबन गांव के वरजुर उइके को गिरफ्तार किया था. इस तरह पूरे मामले में पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल पूछताछ के आधार पर अभी 4-5 आरोपी पुलिस की रडार पर हैं. जिनकी तलाश जारी है. सभी आरोपी गढ़चिरोली, गोंदिया, बालाघाट में नक्सलियों को हथियार विस्फोटक सामग्री सहित अन्य वस्तुएं पहुंचाने का काम करते थे. अब तक की गई पूछताछ में तीन से चार और आरोपियों के नाम सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें: स्कूल ‘ओपन’ को लेकर बढ़ी तकरार, सरकार की दो टूक- ‘नहीं खुलेंगे स्कूल’! निजी स्कूलों ने कहा- ‘जाएंगे हाईकोर्ट’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक