प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग में 1 शख्स की जान चली गई. वहीं खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए. जिन्हें इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि यह पूरी घटना वायडी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा गांव की है. जहां सोमवार को खेत में पशु घुसने से एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों में तलवार और गोली चली. जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: BJP नेता से चाय की दुकान पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया रोजगार सहायक, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. इधर, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- इंदौर पुलिस कमिश्नर को अपराधियों की खुली चुनौती: FIR के बाद भी चाकूबाजी की घटना, बीजेपी विधायक ने बदमाशों के समर्थन में DCP पर बनाया दबाव

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m