अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल पुलिस को डकैती के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 10 डकैत को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ में जुट गई है.

बता दें कि 29 सितंबर की रात सारनी थानाक्षेत्र के शोभापुर में रिटायर्ड कोल माइंस कर्मचारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद पुलिस बुधवार को 10 आरोपियों को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- MP Accident: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, ड्राइवर का हाथ कटा, हालत गंभीर

डकैतों को कब्जे से पुलिस ने 1.46 हजार रुपए जब्त किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो अपने शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए डकैतों में कुछ का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है. फिलहाल, पुलिस सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- संस्कारधानी में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद: स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम, प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m