राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की विद्युत् कंपनी बिजली चोरों से परेशाम है। कई जगह पकड़े जाने पर चोरों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। लेकिन फिर भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर जुगाड़ से बिजली चोरी की जा रही है। लेकिन अब इन पर जल्द ही लगाम लगने वाली है क्योंकि कंपनियों ने इसके लिए अनोखा तरीका निकाला है।

बिजली चोरी की राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा इनाम

दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी की सूचना देने पर इनाम देने की घोषणा की है। अगर कोई शिकायत करेगा तो उसे बिजली चोरी की राशि का दस प्रतिशत दिया जाएगा। कंपनी के कर्मचारियों को भी इनाम दिया जाएगा। पांच प्रतिशत राशि सूचना सही पाए जाने पर मिलेगी। वहीं शेष पांच प्रतिशत पैसे पूरी वसूली पर मिलेंगे। 

बैंक खाता, आधार नंबर या पैन नंबर देना जरुरी

कंपनी में नियमित कर्मचारी,संविदा कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मचारी भी सूचना देने वाला हो सकता है। कंपनी के अनुसार अब पारितोषिक योजना की पूरी जानकारी जैसे बिलिंग और भुगतान से संबंधित गतिविधियों को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब सूचना देने वाले को कंपनी के पोर्टल पर गुप्‍त रूप से दिए गए प्रारूप में बैंक खाता, आधार नंबर अथवा पैन नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है।

इनाम राशि की अधिकतम सीमा तय नहीं 

योजना के तहत सूचना देने वाले के संबंध में जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखते हुए, कंपनी मुख्यालय से प्रोत्साहन की राशि सीधे संबंधित सूचना देने वाले के बैंक खातों में डाली जाएगी। इनाम राशि की अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H