राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भोपाल स्थित बाल संप्रेक्षण गृह के बच्चे भी हुए कोरोना की चपेट में आ गए हैं। यहां 11 बच्चों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं अधीक्षक सज्जन सिंह कठैत की कोरोना से मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधीक्षक की कोरोना से मौत पर दुख जताया है। सीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि वे अपने उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से सदैव दिल में रहेंगे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बाल संप्रेक्षण गृह भोपाल के 11 कोरोना पॉजिटिव बच्चों के जीवन रक्षा के प्रयास में अपने प्राण गंवाने वाले बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक श्री सज्जन सिंह कठैत के निधन से बहुत दु:ख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
सीएम ने आगे ट्वीट कर लिखा, “श्री सज्जन सिंह जी इसके पूर्व भी सहायक संचालक, जवाहर बाल भवन, भोपाल के रूप में तथा परियोजना अधिकारी नरसिंहगढ़ व पीलूखेड़ी में सीएसआर से भव्य आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण सहित अनेक नवाचार किये। वे सदैव अपने उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से हमारे दिलों में रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि!”
बाल संप्रेक्षण गृह भोपाल के 11 कोरोना पॉजिटिव बच्चों के जीवन रक्षा के प्रयास में अपने प्राण गंवाने वाले बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक श्री सज्जन सिंह कठैत के निधन से बहुत दु:ख पहुंचा है।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति! pic.twitter.com/1nJRcf7qjB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2021
ॉ