दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए 10-12 ग्रामीण उल्टी-दस्त के चलते बीमार हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

ग्रामीणों ने बताया कि कुसेरा गांव में एक परिवार में दशगात्र का कार्यक्रम था. जिसमें वे सपरिवार भोजन करने के लिए पहुंचे थे. भोजन करने के कुछ ही घंटे के बाद धीरे-धीरे लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. तब वह अपने परिजनों को लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी पहुंचे. जहां पर उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- काल के गाल में समाई 3 जिंदगियां: खदान में डूबने से युवक-युवती की गई जान, इधर नर्मदा नदी में डूबा महाराष्ट्र का युवक

एक एक मरीज की बिगड़ते हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है. बाकी मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी में उपचार जारी है. जनपद पंचायत अध्यक्ष रामप्रसाद तेकाम ने बताया कि मेंहदवानी विकासखंड के कुसेरा गांव में एक परिवार में दशगात्र का कार्यक्रम था. जिसमें मैं भी शामिल हुआ था.

इसे भी पढ़ें- दोस्त, दोस्त न रहा: दोस्त ही निकला हत्यारा, एक लाख देख नियत हुई खराब और उतार दिया मौत के घाट

रामप्रसाद तेकाम का कहना है कि वहां खाना खाने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें उल्टी-दस्त होने लगा. 10 12 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित है. जिनका मेंहदवानी के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m