शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भारतीय रेल प्रशासन (Indian railway) ने पितृपक्ष पर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। इसी कड़ी में रेल प्रशासन ने रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति और जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों की 14 फेरे चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। आज से स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन भी करा सकेंगे। बता दें कि पितृ पक्ष में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का मोक्ष नगरी “गया” आना-जाना होता है।

पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (07 फेरे)।
01667 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.09.2024, 21.09.2024, 26.09.2024 एवं 01.10.2024 को दोपहर 13:20 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी। (04 फेरे)।
01668 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.09.2024, 24.09.2024 एवं 29.09.2024 को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। (03 फेरे)।
ठहराव :- विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड।

जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (07 फेरे)
01701 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.09.2024, 23.09.2024 एवं 28.09.2024 को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी। (03 फेरे)
01702 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.09.2024, 22.09.2024, 27.09.2024 एवं 02.10.2024 को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी। (04 फेरे)
ठहराव :- सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m