
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) आज अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर (Indore on day Trip) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने 18वीं ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स शूटिंग (All India Police Sports Shooting) प्रतियोगिता के समापन समारोह में भी शिरकत की। समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangubhai C. Patel) ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
18वीं ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता
राज्यपाल मंगू भाई पटेल इंदौर की रेवती रेंज में आयोजित 18वीं ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। बता दें कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 24 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया था। अब समापन समारोह में बीएसएफ के आईजी आलोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में आगामी ओलंपिक खेलों के लिए तैयारियों को और मजबूत करना है। उन्होंने कहा, ‘शूटिंग स्पर्धा में इस बार शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, जैसे वर्षों तक भारतीय हॉकी टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।’
बीएसएफ के आई जी आलोक कुमार सिंह ने इस आयोजन को देशभर के पुलिस कर्मियों की खेल क्षमता को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ‘यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिस्पर्धा का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, बल्कि पुलिस बलों के बीच सहयोग और एकता को भी प्रोत्साहित करती है।’ इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन देश के सुरक्षा बलों के मनोबल को ऊंचा करने में सहायक होते हैं। समापन समारोह में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और खेल प्रेमियों ने भी भाग लिया, जिन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की और विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें