हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में जिला व्यापार एवं उद्योग (DIC) से जुड़े एक बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। आरोप है कि संजय जैसवानी, संजय कलवानी, यतेंद्र जोशी और उनके गिरोह ने DIC से 2.74 करोड़ रुपये की सब्सिडी हासिल कर उसे तुरंत निकाल लिया। जीआरवी बिस्किट्स नाम की कंपनी के नए खाते में यह रकम ट्रांसफर की गई थी, और उसी दिन खाते से पैसे निकाल लिए गए, जिससे केवल 0.69 रुपये ही बचे। गौरव अहलावत, जिनकी कंपनी से यह रकम चुराई गई, ने 28 नवंबर और 4 दिसंबर 2024 को DIC को लिखित शिकायतें दी थीं। उन्होंने ROC समेत अन्य विभागों में भी इस घोटाले की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बावजूद, DIC ने बिना जांच किए सब्सिडी की रकम जारी कर दी।
गौरव अहलावत ने आरोप लगाया है कि उनके और उनकी मां के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीं, धोखाधड़ी के इस गंभीर मामले में संजय जैसवानी और उनके गिरोह के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गौरव अहलावत की शिकायतें दो बार इन्वर्ड की गईं, लेकिन उनके बावजूद इतनी बड़ी राशि जारी करना, जिला उद्योग एवं व्यापार के अधिकारियों पर सवाल खड़े करता है कि क्या DIC के अधिकारी संजय जैसवानी के साथ मिले हैं जिन्होंने इस रकम को नए अकाउंट में ट्रांसफर करने में संजय जैसवानी की मदद की और अकाउंट से तुरंत ही पैसे को निकाल लिया गया।
MP में मेनका गांधी की जमीनः पांच गांवों के रास्ते को निजी भूमि बता कर दिया सीमांकन,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक