नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में विशेष समुदाय के एक कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति से जबरदस्ती धार्मिक नारे लगवाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें ः कबाड़ी वाले से लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, दिग्विजय सिंह ने CM और DGP पर उठाए सवाल, कहा- क्या ‘मामू’ यह अपराधिक कृत्य नहीं है?
दरअसल, पूरा मामला उज्जैन के झारड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले सेकली गांव का है. जहां महिदपुर केसरपुरा निवासी अब्दुल रशीद रोजमर्रा की तरह गांव में कबाड़ खरीदने निकले थे. इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के कबाड़ी वाले को कुछ युवकों ने जबरन जय श्री राम के बुलवाने को लेकर मारपीट की. वायरल वीडियो में युवक यह कहते नज़र आ रहे हैं कि हमारे गांव में घुसा कैसे? हमारे गांव से कमा कर कैसे ले जा रहा है? कबाड़ी वाले से जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाया गया और दोबारा गांव न घुसने की भी धमकी भी दी गई.
इसे भी पढ़ें ः MP में बिजली संकट पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने CM शिवराज की Twitter पर शेयर की लालटेन वाली फोटो, कहा- बाजार में ये आम हो गई है!
मामले में एएसपी आकाश भूरिया ने जल्द कार्रवाई की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 505 (2), 506 व 153 के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जिले में कहीं भी इस तरह के मामले सामने आते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक