मुकेश सेन, टीकमगढ़। देवी पंडाल के पास पक्षी का मांस और पंख मिलने के मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पुलिस दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है. यह मामला मामौन दरवाजा में वन विभाग दफ्तर के सामने स्थित दुर्गा पंडाल के पास का था.

कल शाम करीब 7 बजे पंडाल के सामने सड़क पर एक बोरी में पक्षी का मांस पंख मिले थे. यह मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें देखा गया कि एक पुरुष और एक महिला गाड़ी से कुछ प्लास्टिक की बोरियां लेकर जा रहे थे.

देवी पंडाल के सामने फेंका मांस, लोगों में आक्रोश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

फिर उनसे एक बोरी रास्ते में गिर गई. इसके बाद वह बोरी दूसरी गाड़ी से आगे की ओर देवी पंडाल के सामने पहुंच गई. जिसमें पक्षी के मांस और पंख थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, इस मामले पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m