इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जिले के पवई जनपद के ग्राम बम्होरी में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला है। गांव के लोग उल्टी-दस्त से 15 दिनों से परेशान हैं। बीते तीन दिनों में गांव में 2 लोगों की मौत हो चुकी है और एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं।
उल्टी दस्त के प्रकोप की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर पीड़ितों का इलाज शुरू कर दिया है।
पानी उबालकर पीने की सलाह
गांव में मेडिकल कैंप लगाकर पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है। गंभीर बीमार लोगों को समीप के स्वास्थ्य केंद्र हरदुआ और दमोह जिले के हटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कैंप के बाद भी ग्रामीणों में भय का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को बारिश में पानी उबालकर पीने, दूषित भोजन नहीं करने की सलाह दी है।
गांव में डॉक्टरों की टीम तैनात
सीएमएचओ पन्ना डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि बीमारी के प्रकोप को देखते हुए गांव में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है, जो घर-घर जाकर सर्वे, सैंपलिंग और इलाज कर रही है। चार लोगों को समीप के स्वास्थ्य केंद्र हरदुआ में भर्ती कराया गया, जबकि 10 लोग समीप जिला दमोह के हटा अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें