अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला उज्जैन जिले का है जहां इंदौर- उज्जैन रोड पर भीषण सड़क हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में ऑटो चालक भी शामिल है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल हादसा शहर के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां बस और ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गई। मौके पर ऑटो चालक और सवार एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। नशे में ऑटो चलाने के कारण यह हादसा हुआ है।

खुले में टॉयलेट करने पर विवाद: सब इंस्पेक्टर बताने वाले युवक को गार्ड ने रोका तो झाड़ा रौब

शराब के नशे में ऑटो लहराते हुए चल रहा था

बताया जाता है कि रॉयल ट्रेवल्स की बस उज्जैन से इंदौर की ओर जा रही थी, तभी ऑटो चालक शराब के नशे में ऑटो लहराते हुए चल रहा था। बस में बैठी सवारी को बचाने के लिए बस चालक का संतुलन बिगड़ा और ऑटो से टकरा गया जिससे ऑटो चालक और सवारी की मौत हो गई। हादसे के बाद वहां पर जाम लग गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवा कर आवागमन को बहाल किया।

कॉलेज स्टूडेंट्स से गैंगरेप मामलाः छठा आरोपी की जमानत याचिका खारिज, सभी आरोपी सलाखों के पीछे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H