धर्मेंद्र ओझा, भिंड/आरिफ कुरैशी, श्योपुर. दो अलग-अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. भिंड में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत गई. श्योपुर में तेज रफ्तार ट्रॉला अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक की जान चली गई.
पहला हादसा भिंड के देहात थाना क्षेत्र की है. जहां ग्वालियर-719 हाइवे पर स्थित राजेन्द्र कॉन्वेंट स्कूल के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अरविंद्र शाक्य को टक्कर मार दी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि अरविंद्र अपने मामा घर रामनगर से वापस घर जा रहा था. फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि वाहन का पता चल सके.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं पर टूटी आफत: बोलेरो पलटने से तीन की मौत, चार घायल

कार को बचाने के चक्कर में हादसा
दूसरी घटना श्योपुर के देहात थाना क्षेत्र की है. जहां तेज रफ्तार का कहर देखने मिला है. बडौदा बारां हाइवे पर अजापुरा गांव के पास गिट्टी से भरा ट्रॉला बेकाबू होकर चाय, नाश्ता और पोहा की दुकाने के पास पलट गया. ट्रॉला को पटलता देख पोहे का ठेला लगाने वाले नरेंद्र प्रजापति ने अपने 7 वर्षीय बेटे हरीश और 5 वर्षीय बेटे कार्तिक को पकड़कर दूर फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें- 2 जिंदगी निगल गई मौत: कोयला खदान की मिट्टी धंसने से दंपति की गई जान, अवैध तरीके से चल रहा था कारोबार
इससे बच्चों की जान बच गई. लेकिन नरेंद्र ट्रॉले की चपेट में आने ले मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर सहित 3 लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घालयों को अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें