अजयारविंद नामदेव, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां कुएं में उतरे दो किसान जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मृतकों के शवों को बाहर निकाला। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव की है। बताया जा रहा है कि किसान मदनसिंह और देवलाल कुएं में पंप सुधारने के लिए उतरे थे। जहां जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। जब दोनों नहीं लौटे तो बोधन सिंह मदद के लिए कुएं में उतरा, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद घबराहट और बेचैनी होने पर वह वापस लौट आया।
पिकनिक मनाना पड़ा महंगा: नदी का जलस्तर बढ़ने से अटकी 9 जिंदगियां, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान
इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ टीम ने दोनों किसानों को मृत अवस्था में कुएं से बाहर निकाला। इधर, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार ने मौका मुआयना किया। इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल, पुलस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक