शब्बीर अहमद, भोपाल। सरकार के सख्त रुख के बाद भी मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भोपाल की गांधी नगर पुलिस ने दो रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम गौरव लोधी और सर्जन सिंह है। इसमें एक आरोपी मेडिकल स्टोर का मालिक है वहीं दूसरा दवाईयों की सप्लाई करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुखबीर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी 27 हजार रुपये में एक इंजेक्शन को बेचने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें ये इंजेक्शन इंदौर के एक शख्स ने बेची थी।

रासुका लगाने के हैं आदेश

आपको बता दें रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर सरकार सख्त रुख अख्तियार किया है। सीएम शिवराज सिंह ने सभी कलेक्टरों को कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।