शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में बोरपानी गांव में ट्यूबवेल का दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त के प्रकोप से दो की मौत हो गई है। वहीं 2 की हालत बेहद गंभीर है। 32 डायरिया ग्रस्त मरीजों का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। मरीजों में बच्चे भी शामिल हैं। उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ने से पांढुर्णा स्वास्थ्य अमला गांव पहुंच गया है। यहां पर एक टेम्पररी अस्पताल बनाया गया है, जहां 16 ग्रामीणों का उपचार जारी है। हालात की स्थिति संभालने के लिए पांढुर्णा जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
दरअसल, मंगलवार/बुधवार दरमियानी रात उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 18 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। रात 2 बजे से सुबह दोपहर 1 बजे तक सिविल अस्पताल में मरीजों को लाने का सिलसिला जारी रहा। इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई।
ग्रामीण ने कहा- ट्यूबवेल से गंदा पानी आ रहा
ग्रामीणों ने बताया कि वे नदी के पास लगे ट्यूबवेल का पानी पीते हैं। कुछ दिन से गंदा पानी आ रहा है। हो सकता है इसी को पीने के कारण सभी की तबीयत बिगड़ी। पीएचई विभाग ट्यूबवेल की जांच कर रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक