शब्बीर अहमद, भोपाल। MP News: राजधानी भोपाल में मायके आई दो बहनें कुछ ऐसा कर बैठी, जिसे जानकर हर किसी के होश उड़ गए। दोनों ने एक साथ किसी बात को लेकर जहर खा लिया। जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई। खेत से लौटकर मां और भाई ने उन्हें गंभीर हालत में देखा तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। बहनों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी से करने लगी इस चीज की जिद, सनकी आशिक ने गुजरात से MP आकर उतारा मौत के घाट, मर्डर के बाद किया ये काम, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

विवाद के बाद खायी चूहे मार दवा

जानकारी के मुताबिक, नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित चन्द्रपुर गांव में बीती शाम अपने-अपने ससुराल से आई दो सगी बहनों के बीच मामूली नोंक-झोंक हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साई बहनों ने घर में रखी चूहे मार दवा खा ली। खेत से लौटने के बाद मां और छोटे भाई को घटना की जानकारी हुई। गंभीर हालत में दोनों बहनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात 19 साल की छोटी बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बड़ी बहन ने सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: मृत पति के स्पर्म के लिए गिड़गिड़ाने लगी पत्नी, बोली- ये मेरा अधिकार है, पोस्टमार्टम रुकवाकर डॉक्टरों से की डिमांड, फिर…

बहनों के बेहोश होने की वजह से पुलिस नहीं ले सकी बयान

एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया, “दोनों बहने अपने मायके आई हुई थीं। मामूली बात को लेकर राधा बाई और भूरी बाई में विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों बहनों ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। घटना के समय घर में कोई परिजन मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद खेत से काम करके लौटी मां और छोटे भाई ने दोनों बहनों को गंभीर हालत में देखा। फौरन पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दोनो ने दम तोड़ दिया। बेहोश होने के कारण वे बयान नहीं दे सके थे।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m