कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही हैं. इसी कड़ी में होटल में फायरिंग करने वाले 3 हजार के इनामी 3 बदमाशों में से दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाशों से एक देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया हैं. फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है.

दरअसल, शहर के पड़ाव चौराहे स्थित साया होटल पर 12 सितंबर की रात 9 बजे 3 बाइक सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कट्टे से फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे. फायरिंग की वारदात में होटल के मुख्यद्वार का कांच टूटा था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 3 हजार का इनाम घोषित किया था.

इसे भी पढ़ें- Ind vs Bangladesh T20: ग्वालियर में 14 साल बाद खेले जा रहे इंटरनेशनल मैच पर छाए संकट के बादल, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रपौत्री ने रद्द करने की उठाई मांग

सूचना पर पड़ाव थाना और क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने तीन बदमाशों में से कट्टा चलाने वाला और पीछे बैठने वाला दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं. बाइक चलाने वाला बदमाश अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है. पुलिस जल्द उसे भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों बदमाशों से घटना में प्रयुक्त कट्टा बरामद कर बदमाशों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है और फरार तीसरे बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- काल के गाल में समाए दंपति! पत्नी को बचाने पति ने नदी में लगाई छलांग, दोनों तेज बहाव में बहे, रेस्क्यू जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m