राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। चुनावी टिकट की तरह बीजेपी जिलाध्यक्ष को लेकर मचे घमासान के बीच करीब 20 जिलों के अध्यक्ष की कुर्सी को होल्ड पर डाल दिया गया है. कल यानी पांच जनवरी को जिलाध्यक्षों की पहली सूची जारी हो सकती है. इसमें तीन दर्जन से अधिक नाम आने की संभावना है. जिला, प्रदेश के साथ केंद्र तक हुए मंथन के बीच करीब दर्जनभर वर्तमान जिलाध्यक्षों को दोबारा मौका देने का फैसला लिया गया है. इसमें वो सभी नाम शामिल हैं, जिनके कार्यकाल को दो से तीन साल का समय पूरा नहीं हुआ है. वहीं तीन से चार जिलों की कमान महिलाओं के हाथों में देने पर भी सहमति बनी है. होल्ड पर गए जिलों में प्रदेश के बड़े और जिले में एक से अधिक प्रभावी नेताओं वाले इलाके शामिल हैं.

इन जिलों में जिलाध्यक्ष के लिए सियासी घमासान
सागर, सतना, रीवा, पन्ना, भिंड, मुरैना, बालाघाट, छिंदवाड़ा, श्योपुर,शिवपुरी, दतिया, नरसिंहपुर, गुना,भोपाल, इंदौर और जबलपुर में सियासी घमासान की स्थिति है। सागर- मंत्री गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव की एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। भोपाल- किसी एक नाम पर भोपाल के नेताओं की सहमति नहीं। ग्वालियर-चंबल– अधिकांश जिलों में सिंधिया V तोमर की स्थिति बनी हुई है। लोकल ग्वालियर को लेकर भी पशोपेश है। इंदौर- जिलाध्यक्ष को लेकर नेता अलग-अलग नामों की लॉबिंग कर रहे हैं। सतना और नर्मदपुरम में भी मंत्री, विधायक, सांसद की अपनी-अपनी पसंद

दर्जनभर जिलाध्यक्ष हो सकते हैं रिपीट
अध्यक्ष बने कम होने से रिपीट होने की संभावना
1 रतलाम- प्रदीप उपाध्याय 2 मऊगंज- राजेंद्र मिश्रा
3 पांढुर्णा- वैशाली महाले
4 मैहर- कमलेश सुहाने
5 बड़वानी- कमलनयन इंग्ले
6 बुरहानपुर- मनोज माने
7 इंदौर ग्रामीण- चिंटू वर्मा
8 हरदा- राजेश वर्मा
9 छिंदवाड़ा- शेषराव यादव 10 बालाघाट- रामकिशोर कांवरे
11 पन्ना- बृजेंद्र मिश्रा
12 छतरपुर- चंद्रभान सिंह गौतम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m