
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बीते कुछ समय से सामने आ रहे मामलों को लेकर ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश साइबर अपराधियों के लिए एक आसान प्रदेश बनता दिख रहा है। जहां आए दिन साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ने के साथ ही साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। इसी बीच एक ऐसा ही मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां ठगों ने NRI के खाते से 20 हजार रुपए उड़ा दिए।
चंबल की जमीन उपजाऊ, कमाऊ और टिकाऊ’, CM डॉ. मोहन ने कहा- युवाओं को मिलेगा बेहतर रोजगार
क्या है माजरा
जानकारी के अनुसार, भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक अनुराग गुप्ता के साथ ये ठगी क्रेडिट कार्ड की प्रोसेस करने के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि, जनवरी में SBI क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट करने के बाद जालसाजों ने उनकी जानकारी चोरी कर ठगी को अंजाम दिया। ठगों ने बैंक की फर्जी लिंक भेजकर अनुराग के खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए। ये रुपए झारखंड के एक खाते में ट्रांसफर किए गए थे।
मामले की जानकारी लगते ही अनुराग गुप्ता ने ग्वालियर पुलिस को एक लिखित शिकायत दी, जिसके बाद ग्वालियर साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम अब जालसाजों का पता लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें