भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है. इस वायरस की चपेट में अब शासन-प्रशासन के अधिकारी तक आ चुके हैं. इस बीच अब राजधानी भोपाल के दो सौ ज्यादा बिजली कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है. बिजली कर्मचारियों के साथ फील्ड स्टाफ के साथ सीएमडी ऑफिस के अफसर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह पूरा अमला बिजली आपूर्ति और बिल वसूली से जुड़ा है.
प्रभावित हो सकती है बिजली व्यवस्था
बता दें कि बिजली कर्मचारियों के संक्रमित हो जाने के बाद सभी कर्मचारियों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है वहीं कुछ कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं अब इतनी बड़ी संख्या में बिजली के कर्मचारियों के संक्रमित हो जाने से राजधानी की बिजली व्यवस्थाओं पर असर पड़ सकता है. आधे घंटे में होने वाला बिजली का मेंटेनेंस में अब तीन दिन का समय लग सकता है.
बिल वसूली रोकने की मांग
वहीं इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के संक्रमित हो जाने के बाद बिजली कर्मचारियों के युनाइटेड फोरम ने सीएम शिवराज सिंह इस मामले दखल देने की मांग की है. फोरम ने मांग की है कि बिजली बिल वसूली का काम रोकने देना चाहिए. साथ ही इलाज की सुविधा के लिए मांग की है. फोरम ने सीएम को पत्र लिखकर बिजली कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग की.