चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में त्यौहारों को लेकर पुलिस लगातार चाक चौबंद व्यवस्था की रही है. वहीं दूसरी ओर आदतन अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ ही निगरानी के लिए अलग से टीम गठित की गई है. किसी तरह की अप्रिय वारदात शहर में न घटित हो इसको लेकर पुलिस कमिश्नर ने तमाम पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और उचित दिशा निर्देश दिए गए.

दरअसल, शहर में त्यौहारों को लेकर काफी धूमधाम है. वहीं दूसरी ओर बढ़ते अपराध पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गई है. इसी के तहत पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने 4 जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, क्राइम ब्रांच के अधिकारी सहित तमाम पुलिसकर्मियों की एक संयुक्त बैठक रखी गई. जिसमें त्योहारों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जो आपराधिक घटनाएं घटित हुई है. उस पर बारीकी से अधिकारियों ने अवलोकन किया. वहीं दूसरी ओर शहर में पारंपरिक रूप से 100 वर्ष से भी पुरानी परंपरा जो कि अनंत चतुर्थी पर झांकियां का जुलूस निकलता है. उसकी भी सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई है.

इसे भी पढ़ें- तुम्हारा या हमारा ? 100 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो गांव के लोग आमने-सामने, वन और राजस्व विभाग के पास नहीं कोई जानकारी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तमाम त्योहार पर विविधता से सुरक्षा व्यवस्थाएं की जा रही है. ड्रोन कैमरे के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. किसी तरह की कोई वारदात न हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त बल भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है. त्योहारों की सुरक्षा का जिम्मा 2500 के करीब पुलिसकर्मियों पर रहेगा. जो कि बारीकी से निगरानी बनाए रखेंगे. किसी तरह की भी घटना पर तुरंत पुलिस एक्शन लेगी. सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल निगरानी रख रही है.

इसे भी पढ़ें- ’24 घंटे का समय है, 2 लाख का इंतजाम कर…’, ICICI बैंक में चोरी, आरोपी ने धमकी भरा पत्र छोड़कर पुलिस को दी चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m