कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक महिला सहित तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद किया है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
READ MORE: रेत ठेका कर्मचारियों और ट्रैक्टर मालिकों के बीच विवाद, फर्जी मामले में फंसाने और गोली मारने की दी धमकी, Video वायरल
दरअसल ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस कैंसर पहाड़िया पर रेण्डम चेकिंग कर रही थी। तभी एक महिला और दो युवक उन्हें देख कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। जब पुलिस ने उनसे भागने के बारे में पूछा तो वह घबरा गए। उनके पास एक पिट्ठू बैग और एक ट्रॉली बैग था, जिसकी पुलिस ने चेकिंग की तो दोनों में गांजा भार हुआ था। बैग के अंदर से 16 पैकेट 21 किलो गांजा था। जब पुलिस ने उनसे गांजा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह किसी व्यक्ति को देने के लिए यह खड़े होकर इंतजार कर रहे थे।
READ MORE: परिवार को लूटने आए 25 डकैत: हथियार के बल पर बनाया बंधक, नकदी, जेवरात और मवेशियों को लेकर हुए फरार
वहीं पकड़े गए तीनो लोगों में एक युवती भी है, जो झारखंड की रहने वाली बताई गई है। वहीं एक आरोपी जोकि ग्वालियर के चीनोर के रहने वाला है। जो झारखंड में काम करने गया था। इसी दौरान उसकी पहचान युवती से हुई थी। उसने किसी तरह युवती को गांजा तस्करी में अपने साथ बरगलाकर शामिल कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने महिला सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक