रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के टांडा से बड़ी खबर सामने आई है, यहां 132 KV लाइन की चपेट में आने से तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं। घटना टांडा के समीप ग्राम कालीदेवी की है। यहां 132 KV लाइन में फाल्ट होने से नीचे खेल रहे तीन बच्चे हादसे का शिकार हो गए। परिवार के सदस्यों ने बताया कि अचानक जोरदार आवाज सुनकर वे दौड़े। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्चे इधर-उधर गिरे हुए थे। जिसके बाद तत्काल सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। 

READ MORE: नाबालिग से रेपः घुमाने के बहाने निर्माणाधीन मकान में ले जाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

डॉक्टर नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है। परिजन बुरी तरह झुलसे बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। घटना में झुलसे बच्चों के नाम सुजीत (12), नितिन (10), अमृता (6) वर्ष है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 132 KV की यह लाइन जुलवानिया से आ रही है, जो राजगढ़ जा रही है। इसी लाइन में फाल्ट होने से यह हादसा हुआ है। घटना में झुलसे बच्चों का राजगढ़ के कंचन अस्पताल में इलाज चल रहा है।       

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m