दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां बाढ़ का पानी देखने गए तीन बच्चे नदी में डूब गए। हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चों की उम्र 11 से 13 साल के बीच है। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 

READ MORE: दर्दनाक हादसा: नाले में डूबने से तीन बच्चों की मौत, मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई, गांव में छाया मातम

सुबह से चल रहे तलाशी अभियान में एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है, जिसकी पहचान अक्षत, पिता डालचंद मेहरा के रूप में हुई है। शेष दो बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीमें गहरे पानी और तेज धार के बीच बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।

READ MORE: भोपाल में नशे और रफ्तार का कहर: नाबालिग थार चालक ने बाइक, ऑटो और फिर बैटरी रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों बालक मंगलवार शाम को सींगरी नदी के पास रेलवे पुल के निकट डेम देखने गए थे। वापस नहीं आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H