
Road Accident: मध्य प्रदेश के तीन अगल-अगल जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
पहली घटना देवास जिले की है. जहां उदयनगर बागली मार्ग पर दो कार की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 1 शख्स की मौत गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए. इधर, टक्कर के बाद दोनों कार में आग लग गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवाया. फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘Birthday Celebration’ में दो युवकों में विवाद, दोनों ने हथियार निकाल जमकर की फायरिंग, आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
दूसरी घटना भिंड जिले की है. जहां रौन थाना क्षेत्र के बिरखड़ी नवोदय विद्यालय के पास का तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर रोड के किनारे बने मकान के बाउंड्री में जा घुसी. जिससे कार सवार एक शख्स की जान चली गई. वहीं दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मामूली बात पर विवाद: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
तीसरी घटना उज्जैन की है. जहां झारडा रोड स्थित ठीकरिया फंटे पर ट्रैक्टर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दरबार सिंह दर्दनाक मौत हो गई. उसका सिर धड़ से अलग हो गया था. मंजर देख लोगों के होश उड़ गए. मौके पर पहुंची महिदपुर थाना पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है और ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें