रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का 8 जुलाई को तीसरे औऱ आखिरी चरण का मतदान होगा. इससे पहले धार जिले में लापरवाह तीन अधिकारी-कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन ने शासकीय कार्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता और दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन नहीं करने पर निलबंन की कार्रवाई की है. वहीं विदिशा में मतदाताओं को पैसे बांटते सरपंच प्रत्याशी का VIDEO वायरल हो रहा है.

इन पर हुई कार्रवाई

जिन पर कार्रवाई हुई है, उनमें सहायक पशु चिकित्सा क्षैत्राधिकारी सादलपुर किषोर सिंगारे, सहायक शिक्षक उमावि घटबोरी केशनसिंह सिसोदिया, नर्मदा विकास संभाग क्रमांक कुक्षी सहायक वर्ग -2 रामसिंह बामनिया शामिल है. निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते देय होगा.

सरपंच प्रत्याशी का पैसे बांटते वीडियो वायरल

संदीप शर्मा,विदिशा। जिले की जनपद पंचायत लटेरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेड़ा घोसी से सरपंच प्रत्याशी महेश धाकड़ मतदाताओं को पैसे बांट रहा है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें खुलेआम वोटों के लेनदेन की बात हो रही है और नोट बांटे जा रहे हैं. सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि निर्वाचन आयोग इस वायरल वीडियो के संबंध में क्या कुछ कार्रवाई करता है.

https://www.youtube.com/watch?v=JSqGedtMuI4

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus