अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश की शहडोल पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल, देर रात तीन बहन अपने गांव जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था. डेढ़ बजे रात बच्चियों ने सहायता के लिए डायल-100 पर कॉल किया. जिसके बाद डायल-100 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया.

बता दें कि गोहपारु थाना क्षेत्र से तीन बहनों को रात्रि के समय गोहपारु से अपने गांव सुड़वार जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था. जिसके बड़ी बहन आराधना सिंह ने डायल-100 पर कॉल काल किया. रात डेढ़ बजे सूचना मिलते ही तत्काल गोहपारु थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 को मदद के लिए रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें- मंत्री जी माफी मांगिए! अतिथि शिक्षकों का ऐलान, 2 अक्टूबर को राजधानी में होगा बड़ा आंदोलन

इसके बाद आरक्षक सुदीप पटेल और ड्राइवर हरि नारायण शुक्ला ने मौके पर पहुंचे. फिर तीनों बहनों को उनके गांव पहुंचाया गया. देर रात सहायता के लिए परिवार ने डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया. वहीं अब खाकी के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर भड़के MP के मुख्यमंत्री, कहा- साबित हो गया कि पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही कांग्रेस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m