इमरान खान. खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा कब्रिस्तान में तीन महिलाओं की कब्रों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन CSP अभिनव बारंगे कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यह मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि ये तीनों कब्र महिलाओं की जो इसी हफ्ते कब्र में दफनाई गई है और अंदर कब्र से भी छेड़छाड़ की गई है.

फिलहाल पुलिस कब्रिस्तान के पास लगे CCTV फुटेज कि जांच कर रही है. कब्रिस्तान की देखरेख करने वाले लोगों का कहना है कि जादू टोने यह तांत्रिक क्रिया के लिए किसी ने किया होगा. क्योंकि कब्रिस्तान में पहले भी कई कब्र के पास अंडा नींबू और काला जादू करने वाली चीजें मिली है.

कब्र, पैर के पास से खुली और अस्त-व्यस्त

कब्रिस्तान की देखरेख और खुदाई करने वाले रेहमान अली ने बताया कि वह बड़े कब्रिस्तान में कब्रों की खुदाई का काम करते हैं. कब्रिस्तान में दफन इन महिलाओं के परिजन दुआ के लिए आए थे, तभी उन्होंने देखा कि कब्र पैर के पास से खुली है और अस्त-व्यस्त है. हमने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस कार्रवाई कर रही है. संभव ये किसी जादू टोने का मामला हो सकता है.

शवों के साथ छेड़छाड़ की गई

सीएसपी अभिनव बारंगे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के बड़ा कब्रिस्तान में जो शव दफन किया गए थे, उन शवों के साथ छेड़छाड़ की गई है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची कब्रों की स्थिति मौके पर देखी गई है. इनके परिजनों से भी बातचीत की जा रही है. परिजनों की सहमति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखें जा रहे हैं. चौकीदार से भी पूछताछ की जा रही है. ये तीनों शव महिलाओं के थे जिन्हें शुक्रवार को दफनाया गया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H