कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से एक 3 साल की मासूम बच्ची के गायब होने की घटना से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची का अपहरण किया गया है। बच्ची के परिजन स्टेशन बजरिया इलाके में स्थित एक होटल में काम करते हैं। 

READ MORE: आरक्षक ने जहर खाकर की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा- अपने आप को मार रहा हूं…माफ करना मेरे बच्चों, मौत को गले लगाने की बताई चौंकाने वाली वजह    

जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां शौच के लिए कुछ देर के लिए उसे अकेला छोड़कर गई थी। जब वह लौटी, तो बच्ची वहां नहीं थी।  घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस हरकत में आ गई और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं, जो आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही हैं। साथ ही, रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि बच्ची और संदिग्धों का सुराग मिल सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H