कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने भारत-बांग्लादेश T-20 क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक में बेचते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 8 टिकट बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 11 हजार रुपए बताई गई है. वहीं 2 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.

दरअसल, ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि 6 अक्टूबर यानी आज आयोजित होने जा रहे भारत- बांग्लादेश T20 क्रिकेट मैच के टिकटों का ब्लैक किया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर स्थानीय रूप सिंह स्टेडियम पार्क के पास कुछ युवकों को T20 क्रिकेट मैच के टिकट बेचते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों युवकों को अपने जाल में फंसाने के लिए ग्राहक बनकर एक युवक से संपर्क किया था. यह युवक अपने दो साथियों के साथ एक स्कूटर पर वहां आया था. जबकि क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा था.

इसे भी पढ़ें- ‘FIR में एक-दो घंटा लेट होने से कुछ नहीं होता’, ADCP के बयान पर उठे सवाल, युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया था चक्काजाम

इधर, जैसे ही युवकों ने क्राइम ब्रांच के आरक्षक को ग्राहक समझकर टिकट सौंपा. उसी समय पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े युवकों ने अपने नाम कृष्ण शर्मा,अमृत दुसेजा और अमन शर्मा बताएं जा रहे हैं. जो कि ग्वालियर के रहने वाले हैं. इन लोगों ने कुछ टिकटों को पहले ही ब्लैक कर चुके हैं. तीनों युवकों से टिकट रखन और बेचने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्लैक करने के लिए ही यह टिकट खरीदे थे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है, उनसे और भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का विरोध: बजरंग दल दिखाएगी काले झंडे, Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर करेंगे प्रदर्शन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m