राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान को लेकर सोमवार को बड़ी रैली है। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, मल्लिकार्जन खरगे और प्रियंका वाड्रा समेत दिग्गज नेता शामिल होंगे। रैली को लेकर बीजेपी ने सियासी निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने दावा किया है कि- राहुल गांधी की रैली में 30 घंटे पुराना खाना मिलेगा।

27 जनवरी महाकाल आरती: सोमवार को बाबा महाकाल का भांग, चंदन और त्रिनेत्र अर्पित कर दिव्य श्रृंगार,

नरेंद्र सलूजा ने X पर लिखा- बेचारे कार्यकर्ताओं को 30 घंटे पहले बनकर पैक हुआ खाना खिलायेगी कांग्रेस….? महू की कांग्रेस की रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिये भोजन एक दिन पहले आज सुबह ही तैयार हो गया। पैकेट भी बन गये और जिम्मेदारों ने बने हुए भोजन के फोटो और पैकेट के फोटो खुद ही सोशल मीडिया पर भी आज सुबह ही डाल दिये। जीतू पटवारी की कांग्रेस में अब बासी भोजन का फर्जीवाड़ा। क्या कार्यकर्ताओं को वितरित किये जाने वाले बासी भोजन के यह पैकेट, राहुल गांधी, खरगे, प्रियंका गांधी और अन्य बड़े नेताओं को भी खिलायेगी कांग्रेस….? या कार्यकर्ताओं की सेहत के साथ ही खिलवाड़ होगा।

MP Weather Update: एक फरवरी से मावठा के आसार, 1 से 4 फरवरी के बीच पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना

MP Morning News: CM डॉ. मोहन का आज से 4 दिवसीय जापान दौरा, महू में जय बापू, जय भीम,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m