अलीराजपुर। कोरोना संक्रमण काल में भी नशे के सौदागरों की गतिविधियां थम नहीं रही है. पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते शहरों में पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. इसके बाद भी लोग बेखौफ तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में जिले की पुलिस ने 6 लाख से अधिक कीमत की बीयर की 392 पेटी जब्त की है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से भागने में सफल हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला नानपुर थाना क्षेत्र के डाबड़ी गांव का
मामला नानपुर थाना क्षेत्र के डाबड़ी गांव का है. जानकारी के अनुसार एक वाहन में 392 पेटी बीयर की तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी. मुखबीर ने पुलिस को बताया कि एक वाहन में बीयर की पेटी भरकर चालक जोबट से ढोलिया की ओर जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और गांव डाबड़ी के पास वाहन को रोक लिया. वाहन को जांच करने पर उसमें बीयर की पेटियां भरी हुई थी. इस बीच चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है और  आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है.

 Read More : संप्रेक्षण गृह की खिड़की का चैनल तोड़कर रात को फरार हो गए तीन अपचारी बच्चे, तलाश जारी