शशांक द्विवेदी, खजुराहो. मध्य प्रदेश के खजुराहो में शनिवार से 4 दिवसीय राष्ट्रीय लोक नृत्य महोत्सव का आगाज हो चुका है. इसका आयोजन दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर संस्कृति मंत्रालय के ओर से किया जा रहा है. ये महोत्सव 1 मार्च से 4 मार्च 2025 तक चलेगा. जिसमें देश के 8 राज्यों के कलाकार लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. पहले दिन की शाम जहां बुंदेलखंड के कछियाई, वहीं छत्तीसगढ़ के पंडवानी गायन दर्शकों को खूब पसंद आया.
इसे भी पढ़ें- क्या दलित होना गुनाह ? गांव में दलित परिवार का सामाजिक बहिष्कार, दबंगों ने राशन-पानी पर भी लगाया प्रतिबंध
बता दें कि खजुराहो के शिल्पग्राम में लंबे समय बाद राष्ट्रीय लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जो प्रतिदिन शाम 6 बजे से आयोजित होगा. चार दिवसीय इस लोक नृत्य महोत्सव में प्रमुख रूप से सिद्धि धमाल नृत्य (गुजरात) ढोलू कुनिथा नृत्य (कर्नाटक), थपेटू गुल्लू नृत्य (आंध्र प्रदेश), रौफ/ बाचा नगमा नृत्य (जम्मू कश्मीर), तेराताली/ घूमर नृत्य (राजस्थान) ढोल ताशा पथक (महाराष्ट्र), छत्तीसगढ़ का पंडवानी गायन और मध्य प्रदेश के बधाई और नौरता नृत्य, कछियाई गायन, बुंदेली ऋतु गीत, दिवारी नृत्य और अखाड़ा मार्शल आर्ट प्रस्तुत किया जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें