समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसे में लोगों की असमय मौतें हो रही है। ताजा मामला बड़वानी जिले का है जहां चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों के शव वाहन के नीचे दब गए थे जिसे क्रेन के सहारे बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल हादसा सेंधवा शहर थाना के तहत हाईस्कूल के समीप का है जहां तेज रफ्तार आयशर वाहन ने एक गाय और चार राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार वाहन पलट गया, वाहन के नीचे दबने से चारों लोगों की मौत हो गई। वाहन के नीचे दबे लोगों के शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। वाहन महाराष्ट्र के शहादा से मिर्ची भरकर लुधियाना जा रहा था। हादसे के बाद वाहन चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। एक ही परिवार के 4 मृतकों में बबलू मेहता, रिग्निया मेहता, जितेंद्र मेहता और श्यामलाल मेहता शामिल है। सभी मृतक इसमलपुरा सालीकला के निवासी थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी संतोष पाटीदार जांच अधिकारी ने दी।
फसल बेचने जा रहे प्रधान आरक्षक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, शरीर से कटकर अलग हुआ पैर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m