अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां देवलौंद थाना क्षेत्र में सोमवार को बारातियों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गई। इस भयावह दुर्घटना में चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

पिकअप से टकराई तेज रफ़्तार बाइक 

जानकारी के मुताबिक हादसा जिले के करौंदिया गड़ा रोड पर उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। टक्कर के बाद पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। घटना में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बारात बैगा समाज की थी

पिकअप वाहन सीधी जिले के बहेरा डोल के मझौली से बारात लेकर देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव जा रही थी। बारात बैगा समाज के एक परिवार की थी। लौटते समय करौंदिया गड़ा रोड पर सामने से आ रही एक बाइक से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया।

READ MORE: विवाद, वारदात और… मां-बेटी का कातिल चढ़ा खाकी के हत्थे, हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कर रहा था गुमराह

घटना की जानकारी मिलते ही देवलौंद थाना प्रभारी डी.के. दहिया मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। गंभीर रूप से घायल 5 व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H