शिवपुरी. मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा कर उपचार किया जा रहा है. वहीं नए संक्रमित मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में जगह की कमी पड़ रही है. लोग भर्ती होने के लिए जद्दोजहद कर रहें, इस बीच कोरोना संक्रमित 4 मरीजों के भागने से अस्पताल में हड़कंप मच गया.
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में थे भर्ती
जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती चार कोरोना पॉजिटिव मरीज बिना बताए वार्ड से भाग गए. कोरोना मरीजों के भागने की खबर से अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में भागे मरीजों की तलाश शुरू की गई. भागे मरीजों का कोई सुराग नहीं मिला तो अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस की सहायता ली. सिटी कोतवाली में चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
सुरक्षा को लेकर अस्पताल प्रबंधन घेरे में
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे मेें आ गया है. अस्पताल में बड़ी संख्या में सिक्युरिटी गार्ड (सुरक्षा जवान ) तैनात रहते हैं. अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर हर माह लाखों रुपए खर्च भी किया जाता है. इसके बाद भी मरीजों के भाग जाने पर सुरक्षा में तैनात जवानों के अलावा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है?
चारों मरीजों को किया गया क्वारेंटाइन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया ने बताया कि कोरोना से संक्रमित 4 मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से निकल गए थे. अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद चारों मरीजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि चारों मरीजों को पकड़कर पुन: क्वारेंटाइन किया गया है.