चंकी बाजपेयी, इंदौर। ड्यूटी समय में थाने से गायब रहने वाले 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसीपी ने थाने का निरीक्षण किया था, उस दौरान चारो पुलिसकर्मी नदारद थे। चारों पुलिसकर्मियों से जवाब तलब करते हुए लाइन अटैच की कार्रवाई की गई है।

दर्दनाक हादसाः राखी पर मामा के घर आए मां- बेटे की करंट से मौत, खेत में लगे बिजली तार की

दरअसल शहर में त्यौहार सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसीपी सौम्या अग्रवाल ने निरीक्षण किया था। इस दौरान गांधीनगर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद रहे। वहीं एक पुलिसकर्मी की लापवाही भी सामने आई।

मंत्री गुरु, नगर अध्यक्ष चेलेः गुरु नशामुक्ति की कर रहे बात, चेला नशेड़ी व्यापारी को छुड़ाने में लगा,

इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

जिन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई उनमें एएसआई विजय चौहान, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, दिनेश जाटव और सुनील पाल शामिल है। फिलहाल लापरवाही को लेकर सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। जानकारी अमित सिंह एडिशनल पुलिस कमिश्नर इंदौर ने दी।

दिल दहलाने वाली घटनाः 15 दिन बुखार से पीड़ित नाबालिग को तांत्रिक ने पीटा और गर्म रॉड से दागा, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H