शिवपुरी। श्रीजी वेयर हाउस पर उपज तौलने के एवज में सर्वेयर द्वारा किसानों से सुविधा शुल्क मांगने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में जिला प्रशासन ने 4 सर्वेयर को बर्खास्त कर दिया है. एक सर्वेयर के खिलाफ FIR के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ का सीएम शिवराज पर तंज, कहा -जब आग लगी तब कुआं खोदने निकले …

चंदैनी खरीदी केन्द्र पर तैनात सर्वेयर द्वारा पैसे मांगने की शिकायत
दरअसल, शिवपुरी के कोलारस में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए श्रीजी वेयर हाउस बनाया गया है. चंदैनी ग्राम संगठन खरीदी केन्द्र पर सर्वेयर द्वारा शुल्क वसूला जा रहा था. वहां पर उपज तौलने के नाम पर किसानों से 500 रुपये प्रति ट्राली मांगने की शिकायत किसानों ने की थी. किसानों ने इस संबंध में सर्वेयर से हुई बातचीत का ऑडियो भी उपलब्ध कराया था.

ऑडियो के साथ एसडीएम और तहसीलदार से शिकायत
जानकारी के अनुसार किसान राकेश भार्गव ने सर्वेयर से हुई बातचीत का ऑडियो वायरल किया था. उन्होंने एसडीएम गणेश जायसवाल और तहसीलदार अखिलेश शर्मा से सर्वेयर द्वारा फसल तौलने के एवज में 500 रुपये ट्राली की मांग की शिकायत की थी. शिकायत पर एसडीएम और तहसीलदार जांच करने मौके पर पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें:  लोन न चुका पाने पर बैंक ने मकान को किया कुर्क, नीलामी की राशि से की जाएगी वसूली

सर्वेयर दीपक राय बर्खास्त

श्रीजी वेयर हाउस के नोडल अधिकारी और कृषि विभाग के कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. वहां उपस्थित किसानों ने सर्वेयर द्वारा उपज तौलने के एवज में पैसे मांगने की बात कही थी. एसडीएम ने दीपक राय को बर्खास्त कर उसके खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सीबी वेयर हाउस के सर्वेयर गजेन्द्र धाकड़, भोले वेयर हाउस के संजीव यादव और नीरज वेयर हाउस के सर्वेयर देवेश धाकड को बर्खास्त कर दिया है.

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

इसे भी पढ़े- मुंबई में IPL मैचेस को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष का बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें

इसे भी पढ़े- चोटिल हैं श्रेयस अय्यर, IPL में नहीं खेलेंगे, जानिए क्या मिलेगी उन्हें पूरी सैलरी ?

read more- Uttar Pradesh: With active cases nearing 10,000 Epidemic Act Extended until June 30th