अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में बारिश के चलते सोयाबीन और मक्के की फसल करीब-करीब बर्बाद हो चुकी है. आज बुधवार को बैतूल के शाहपुर क्षेत्र में तेज बारिश होने के कारण कृषि उपज मंडी के खुले में रखा अन्नदाताओं की मेहनत पानी में बह गई. यानी मक्के की फसल भीग गई.

बता दें कि यह मामला शाहपुर की कृषि उपज मंडी का है. जहां बारिश के कारण लगभग 400 क्विंटल मक्का कर बह गया. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जबकि शेड्स के नीचे व्यापारियों का माल सुरक्षित रखा था. मंडी प्रबंधन से कई बार शिकायतों के बावजूद व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं होती है.

इसे भी पढ़ें- आदिवासियों पर बेइंतहा जुल्म! वन अमले ने अतिक्रमणकारियों पर जमकर भांजी लाठियां, VIDEO VIRAL

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश से नाले में आई बाढ़, खेतों में काम कर रहे दर्जनों मजदूर फंसे, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

कृषि उपज मंडियों में व्यापारियों की दादागिरी से हर बार किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि सोयाबीन की फसल बेमौसम बारिश से पहले ही बर्बाद हो चुकी है. वहीं किसान प्रशासन से सर्वे कर मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं. अब देखना होगा आखिर कब तब बर्बाद फसलों को लेकर सर्वे शुरू किया जाता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m