शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. यौन अपराध से जुड़े आरोपियों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 4916 यौन अपराधियों से पूछताछ की है और उन्हें सख्त हिदायत दी है. वहीं यौन हिंसा के मामलों में जीरो टॉलरेंस रहेगा.

बता दें कि प्रदेश में लगातार यौन उत्पीड़न के मामले सामने के बाद यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिकस मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर डीजीपी ने पिछले 10 साल में यौन अपराध से जुड़े आरोपियों से पूछताछ के निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रदेश में लगभग 51 हजार के करीब यौन अपराधियों का डाटा बनाकर चिन्हित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- रोजगार के नाम पर जिस्म का सौदा: बेटे को नौकरी दिलाने के बहाने युवक ने लूटी मां की अस्मत, शिकायत पर भाजपा नेता ने कार्रवाई नहीं करने का बनाया दबाव

पिछले 24 घंटों में 2469 यौन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और 2447 यौन अपराधियों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी गई है. इस प्रकार एक दिन में लगभग 4916 यौन अपराधियों से पुलिस ने पूछताछ कर सख्त हिदायत दी है.

इसे भी पढ़ें- किताब लेने गई बच्ची, फॉगिंग का फायदा उठाकर कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म, शोर मचाया तो कर दिया मर्डर, फिर की पुलिस मदद, पढ़ें दर्दनाक हत्या की खौफनाक दास्तान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m