सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में मंंगलवार की सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो ट्रकों के आमने-सामने से भिंड़त हो जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक के घायल होने की खबर है. वहीं मृतकों के शव ट्रक में फसे होने से रेक्यू जारी है. मौके पर सिविल लाइन पुलिस मौजूद है.
पहला मामला सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पन्ना रोड के सोहावल मोड़ का है. जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर बरपाया है. यहां आज तड़के दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वही मृतकों के शव ट्रक में फसे होने से रेस्क्यू जारी है.
इसे भी पढ़ें- एमपी के इस अस्पताल में संक्रमितों को डॉक्टर सुना रहे गीत, बढ़ा रहे मरीजों का हौसला
वहीं दूसरे मामले में मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बीती रात मन्दसौर-नीमच हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई. तीनों मृतक मंदसौर जिले के ही रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक नीमच से मंदसौर की तरफ से सुंठोड के पास रॉग साइड से आ रहे डंपर में का घुस गई. दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक