रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन दिन में 50 पक्षियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक डॉ. विजय शर्मा और नगर परिषद के सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। इसके बाद मृत पक्षियों को दफनाया गया।

MP Budget Session 2025: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने दिखाए आक्रामक तेवर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से पूछे ये 10 सवाल 

जानकारी के अनुसार, दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में पिछले तीन दिनों से अब तक 50 से अधिक कौवे और बगुले मृत पाए गए हैं। इसके अलावा, नायब तहसीलदार आवास के पीछे भी कुछ मृत कौवे और बगुले मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक डॉ. विजय शर्मा और नगर परिषद के सीएमओ महेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना किया।

पशु चिकित्सक के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह कोई वायरल बीमारी का मामला नहीं लगता है। फिलहाल दाे पक्षियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण सामने आ जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि, एक ही स्थान से पक्षियों ने किसी जहरीला पदार्थ खा लिया होगा। वहीं अन्य मृत पक्षियों को गड्ढा खोदकर दफनाया गया है।

सड़क हादसे में वकील की मौतः बाइक सहित गिरे वकील के ऊपर से गुजर गई एंबुलेंस, मौके पर ही तोड़ा दम

इधर मामले को लेकर लोगों का कहना है कि, पक्षियों के पंख अचानक काम करना बंद कर देते थे और वह नीचे गिर जाते थे। जिससे उनकी जमीन पर तड़पकर मौत हो जाती थी। हालांकि पक्षियों की मौत किस कारण से हुई इसका पता अब तक नहीं चला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H