
इदरीश मोहम्मद, पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में जिप्सी ओनर्स से 50 रुपये वसूला जाएगा. PTR (Panna Tiger Reserve) के फील्ड डायरेक्टर की मानें तो यह टैक्स पर्यटन ग्राम मडला वसूल करेगी. जिसका इस्तेमाल पर्यटन की वजह से होने वाले अपशिष्ट के प्रबंधन में किया जाएगा. हालांकि, इस टैक्स की वजह से कुछ जिप्सी चालकों में नाराजगी भी है.
इसे भी पढ़ें- नगर निगम के बाहर उड़ने लगे नोट: उठाने उमड़ पड़ी भीड़, जानिए पूरा मामला
पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि पिछले साल स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक हुई थी. यह एक समिति होती है, जिसमें कमिश्नर इसके अध्यक्ष होते हैं. साथ ही स्थानीय विधायक, तीनों जिलों के कलेक्टर्स, लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी और अन्य स्टेकहोल्डर बैठक में शामिल होते हैं.
इसे भी पढ़ें- तीन शावकों के साथ नदी किनारे खेलती नजर आई बाघिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि 50 रुपये प्रति जिप्सी जो पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर कोर क्षेत्र में पर्यटकों को लेकर जाती है. उनसे शुल्क लिया जाएगा. इस शुल्क को ग्राम पंचायत मडला वसूलेगी. पर्यटक ग्राम मडला में पर्यटन की वजह से फैलने वाले कचरे और अपशिष्ट के प्रबंधन में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दर्दनाक हादसा: विभागीय हाथी ने श्रमिक को कुलचा, मौके पर मौत, वन विभाग के अधिकारियों पर लगे ये आरोप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें