सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बहुचर्चित 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मामले में ED पूछताछ में नए नए खुलासे हो रहे हैं। परिवहन घोटाले मामले के मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा के दो किरदार ‘प्रीतम प्यारे’ के बारे में पता चला है। सौरभ शर्मा के ड्राइवर प्यारेलाल केवट ने 52 किलो सोने से भरी कार बाहर निकाली।

दोनों की कोई तस्वीर भी नहीं

प्रीतम नाम के व्यक्ति ने काली कमाई को सोने में बदला है। प्रीतम कई बार सोना लेकर भोपाल आया था। सोने की डिलीवरी सौरव शर्मा की कंपनी अविरल कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में की थी। अब तक लोकायुक्त पुलिस की पकड़ से प्रीतम और प्यारे बाहर है। जांच एजेंसी के पास दोनों की कोई तस्वीर भी नहीं है।

वाहन चेकिंग को लेकर नई गाइडलाइन जारीः बिना वर्दी और बिना बॉडी वॉर्न कैमरे के नहीं होगी चेकिंग,

प्यारेलाल केस का बड़ा राजदार

मध्यप्रदेश (नर्मदापुरम) सोहागपुर के तिगड़ी गांव में रहने वाली येसा बाई के बेटे का नाम प्यारेलाल केवट है। वह जिसे कांड बता रही है वह आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का केस है। दरअसल, उसका बेटा इस केस का सबसे बड़ा राजदार है। वो प्यारेलाल ही था जो इनोवा गाड़ी में 52 किलो सोना और 11 करोड़ नकद लेकर मेंडोरी के एक फॉर्म हाउस गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H